¡Sorpréndeme!

वाराणसी जुआ लूट कांड में इंस्पेक्टर और सीएम के फर्जी OSD के पर FIR, लूटे गए थे 41 लाख

2024-11-15 213 Dailymotion

वाराणसी जनपद के सारनाथ थाना अंतर्गत एक अपार्टमेंट में खेले जा रहे जुआ पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस और एक अन्य युवक द्वारा 41 लाख रुपए लूट लिए जाने के मामले में पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में सारनाथ थाने की पूरी इंस्पेक्टर पर भी मुकदमा हुआ है।


~HT.95~