मुंबई, महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मुंबई बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांतों का शहर है। मुंबई स्वाभिमान का शहर है। लेकिन अघाड़ी में एक ऐसा दल है जिसने बाला साहेब का अपमान करने वाली कांग्रेस के हाथ में अपना रिमोट कंट्रोल दे दिया है। इसलिए मैंने इन्हें चुनौती दी थी कि कांग्रेस के शहजादे के मुंह से बाला साहेब ठाकरे की प्रशंसा में कुछ बात बुलवाकर दिखा दीजिए। आज तक ये लोग कांग्रेस से, कांग्रेस के शहजादे से बाला साहेब ठाकरे की प्रशंसा नहीं करवा पाए हैं और यही अघाड़ी वालों की सच्चाई है...।"
#PMModi #NarendraModi #Mumbai #Maharashtra #MaharashtraElection2024 #AssemblyElection2024 #BJP #Mahayuti