मुंबई, महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "इस चुनाव में यह मेरी आखिरी जनसभा है। मैंने इस दौरान पूरे महाराष्ट्र का दौरा किया है। हर क्षेत्र के लोगों से मेरा संवाद हुआ। अब मैं आमची मुंबई में हूं। पूरे महाराष्ट्र का आशीर्वाद आज महायुति के साथ है। हर ओर एक ही आवाज है, बीजेपी-महायुति आहे तर गती आहे, महाराष्ट्राची प्रगती आहे...।"
#PMModi #NarendraModi #Mumbai #Maharashtra #MaharashtraElection2024 #AssemblyElection2024 #BJP #Mahayuti