छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर खुलेआम बयान देते हैं कि वो आरक्षण को खत्म कर देंगे। अब अपने एजेंडे को लागू करने के लिए कांग्रेस और अघाड़ी एससी-एसटी-ओबीसी को छोटी-छोटी जातियों में बांटने का षड्यंत्र रच रहे हैं। कांग्रेस सोच रही है कि ओबीसी जातियों में बंटेगा तो उसकी ताकत कम हो जाएगी और जब समाज की ताकत कम हो जाएगी तो कांग्रेस को बैठे-बैठे ही फायदा मिल जाएगा। जैसे ही कांग्रेस को सरकार में आने का मौका मिला तो वो एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण रोक देंगे...।"
#NarendraModi #PMModi #Maharashtra #ChhatrapatiSambhajinagar #MaharashtraElection #AssemblyElections2024