¡Sorpréndeme!

PM Modi ने Jharkhand में BJP NDA सरकार की जीत का किया दावा

2024-11-13 5 Dailymotion

झारखंड: पीएम मोदी ने आज झारखंड के सारठ में जनसभा को संबोधित करते हुए आने वाले नेमान पर्व की दी बधाई। पीएम मोदी ने कहा कि दो दिन बाद ही धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का उत्सव मनाने जा रहे हैं। यह उत्साह झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मनाया जाएगा। देश में हर तरफ एक ही गूंज है। जनता की रोटी, बेटी और माटी की पुकार है। जनता चाहती है कि झारखंड में बीजेपी एनडीए की सरकार हो। पहले चरण के मतदान में आपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

#bihar, #biharnews #aiims #aiimsbihar #pmmodi #narendramodi #nitishkumar #doctor #mbbs #engineer