सारठ, झारखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के सारठ में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "...आंकड़े बताते हैं कि संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या करीब-करीब आधी रह गई है। अगर ऐसे ही आदिवासी घटते रहे तो क्या होगा? आपके जल-जंगल-जमीन हर चीज पर दूसरों का कब्जा हो जाएगा। हमें इस स्थिति से आदिवासी परिवारों और झारखंड को बचाना है। झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है...।"
#Jharkhand #Sarath #PMModi #NarendraModi #Infiltration #Bangladeshi #Tribals #JharkhandElections2024 #AssemblyElections2024