¡Sorpréndeme!

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में होगा रिकॉर्ड मतदान – बीजेपी

2024-11-13 7 Dailymotion

उत्तराखंड – देहरादून में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया की बीजेपी ने कमर कस ली है। हम लोग इस बार रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे। इसके लिए बीजेपी ने प्रवासियों को भी मतदान के दिन केदारनाथ आकर मतदान करने की अपील की है। बीजेपी ने केदारनाथ से पलायन कर चुके तकरीबन 2500 मतदाताओं की सूची बनाई है जिनसे बात करके लगातार उन्हें केदारनाथ आकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि दरअसल उपचुनावों में मतदान कम होता है लेकिन इस बार लगातार प्रयास कर रहे हैं कि इस बार उपचुनाव में बंपर मतदान हो और इसके साथ ही बीजेपी के लिए उत्तराखंड की सबसे रिकॉर्ड मतों से जीतने वाली विधानसभा केदारनाथ होने वाली है।

#Uttarakhand #bjp #byelection #kedarnath #voters