अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने झारखंड में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड में परिवर्तन जरूरी है। परिवर्तन से सबका फायदा होगा। झारखंड प्रगति की ओर और तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आज मुझे जो भीड़ दिखी है उसको देखकर लगता है कि परिवर्तन होगा। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने भाषण से संबंधित विवाद पर कहा कि मेरे भाषण से छेड़छाड़ करके पेश किया जा रहा है। मैंने आजतक किसी भी समुदाय के बारे में कोई गलत बयान नहीं दिया है। मैंने एक आदमी के लिए कहा है और उस बयान पर मैं कायम हूं क्योंकि वो आदमी बंगाल में हिंदू-मुस्लिम दंगा कराएगा और ये हम नहीं चाहते हैं।
#MithunChakraborty #BANGAL, #BJP #JHARKHAND #ASSEMBLYELECTION #dhanbad