सोलापुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिमूर के बाद सोलापुर में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश के गरीबों, वंचितों को संविधान से मिले अधिकारों को खत्म करना चाहती है और शहजादे तो विदेश में जाकर खुलेआम आरक्षण खत्म करने की बात कह आए हैं। आरक्षण खत्म करने की कांग्रेस की इच्छा नई नहीं है। एक समय था जब कांग्रेस आरक्षण के खिलाफ खुलेआम अखबारों में बड़े बड़े विज्ञापन देती थी। कांग्रेस ने अपने नाम से, अपने सिंबल से आरक्षण को खत्म करके वोट मांगने का काम किया था। आज जब दलित, हमारे ओबीसी, हमारे आदिवासी एकजुट हो रहे हैं तो ये कांग्रेस वाले सबसे ज्यादा परेशान हैं।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #modielectionrally #maharashtraassemblyelection #solapur