¡Sorpréndeme!

अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा,उमड़ा भक्तों का सैलाब, जयकारों से साथ बढ़ रही संतों, श्रद्धालुओं की टोली

2024-11-12 62 Dailymotion

Ayodhya Purikrama 2024: रामनगरी अयोध्या में तीन तरह की परिक्रमा होती है। कार्तिक मास में दो परिक्रमाएं होती हैं, जिसमें पहली 14 कोसी और दूसरी पंचकोसी परिक्रमा होती है। जबकि तीसरी 84 कोसी परिक्रमा है, जो पूरे अयोध्या क्षेत्र को कवर करती है। पंचकोसी परिक्रमा बड़ी एकादशी तिथि को होती है। ये परिक्रमा अयोध्या शहर की परिधि में मंदिरों के सघन क्षेत्र बाहर होती है। ये परिक्रमा सभी आयुवर्ग के श्रद्धालुओं के लिए सहज और सुगम होती है।


~HT.95~