¡Sorpréndeme!

Chimur में PM Modi ने महाविकास अघाड़ी को भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा खिलाड़ी करार दिया

2024-11-12 1 Dailymotion

चिमूर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चिमूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र का तेज विकास अघाड़ी वालों के बसकी बात नहीं है। अघाड़ी वालों ने केवल विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी कर रखी है। कामों को अटकाना, लटकाना और भटकाना ये कांग्रेस वाले तो इसमें एक्सपर्ट हैं। ढाई साल में इन्होंने मेट्रो से लेकर वाधवन पोर्ट और समृद्धि महामार्ग तक हर विकास परियोजना को रोकने का काम किया। इसलिए याद रखिएगा अघाड़ी यानि भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #chimur #maharashtra #maharashtraelection #pmmodirally