¡Sorpréndeme!

Pushkar Mela 2024: मिलिए भैंसा अनमोल से, दिन में दो बार चाहिए स्मूद मसाज और स्नान, 1500 के ड्राई फ्रूट्स खाता है रोज दिन

2024-11-12 1,021 Dailymotion

सिरसा, हरियाणा से लाया गया भैंसा जिसका नाम अनमोल है, आजकल पुष्कर पशु मेले में आर्कषण का केंद्र बना हुआ है। इसे देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं जिसकी कीमत 23 करोड़ है। मतलब ये कह लीजिए कि उसकी कीमत से नोएडा जैसी महंगे मेट्रो सिटी में 20 महंगे घर आसानी से खरीदे जा सकते हैं। अनमोल की खासियत जानकर आप भी कहेंगे कि वाह क्या बात है!