¡Sorpréndeme!

Nana Patole के विवादित बयान पर Pradeep Bhandari ने दी प्रतिक्रिया

2024-11-12 2 Dailymotion

दिल्ली: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले के विवादित बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नाना पटोले हताश और परेशान हैं। जब वह जमीन पर प्रचार कर रहे हैं तो कोई भी महाविनाश अघाड़ी को वोट देने को तैयार नहीं है। हर कोई महायुति को वोट देने के लिए तैयार है। सभी पीएम मोदी के नारे पर चल रहे हैं। नाना पटोले की सोच कांग्रेसी है और कांग्रेस अंग्रेजों की सोच पर चलती है। गांधी परिवार वैसे ही देश को चलाना चाहता है जैसे कि अंग्रेजों ने हुकूमत की थी। कांग्रेस यह भूल चुकी है कि देश आजाद हो चुका है।

#congress #mallikarjunkharge #rahulgandhi #priyankagandhi #bjp #maharashtra #maharashtraelection #eknathshinde #cmshinde #uddhavthackrey #mva #mahayuti