मुंबई: 14 नवंबर को जावेद जाफरी और दिव्यांका त्रिपाठी की ड्रामा वेब सीरीज ‘द मैजिक ऑफ शिरी’ रिलीज होने जा रही है। सीरीज में शिरी का किरदार निभा रही दिव्यांका त्रिपाठी और जावेद जाफरी ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने इस सीरीज में अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात की। जावेद जाफरी ने कहा, "केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी सब कुछ अच्छा था ...।" दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, "हमारा साथ बहुत अमेजिंग था। सर शो में मेरे मेंटॉर बने हुए थे। रियल लाइफ में भी वो मुझे हंसाते रहते थे और सिखाते रहते थे। मुझे सर से सीखना बहुत अच्छा लगा...।"
#themagicofshiri #jaavedjaaferi #divyankatripathi #webseries #entertainmentnews