¡Sorpréndeme!

India और Pakistan के क्रिकेट मैच को लेकर बोले पूर्व क्रिकेटर Kirti Azad

2024-11-11 16 Dailymotion

दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी के सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि यह खेल है खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए आतंकवाद और बातचीत एकसाथ नहीं चल सकते। जो देश की विदेश नीति है उसके साथ हम सभी को चलना चाहिए ऐसे बहुत सारे उदाहरण आपको मिलेंगे जब साउथ अफ्रीका में रंगभेद की नीति चल रही थी उस वक्त भी लोग साउथ अफ्रीका नहीं जाते थे। साउथ अफ्रीका को लोगों ने अलग कर दिया था। जिससे लोगों को पता चले कि साउथ अफ्रीका में रंगभेद की नीति है इसलिए उनके साथ कोई संबंध नहीं रखा जाएगा। खेल भी एक माध्यम होता है ये बताने के लिए कि दुनिया में कहीं भी अगर कुछ गलत हो रहा हो जो मानवता के विरुद्ध है तो उसके साथ कोई भी संबंध नहीं रखा जा सकता।

#kirtiazad #formercricketer #indiancricketteam #pakistan #bcci #pakistancricketbo