¡Sorpréndeme!

Congress Tribals का Reservation भी समाप्त करने जा रही है : Amit Shah

2024-11-11 3 Dailymotion

तमाड़, झारखंड : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के तमाड़ में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान आदिवासियों के मुद्दे पर अमित शाह कांग्रेस-जेएमएम पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, "झारखंड में दिन प्रतिदिन आदिवासियों की आबादी गिरती जा रही है। मैं आज आपको कहने आया हूं कि आपका आरक्षण भी कांग्रेस पार्टी समाप्त करने जा रही है। उन्होंने महाराष्ट्र में उलेमाओं से वादा किया कि हम आएंगे तो मुसलमानों को आरक्षण देने पर विचार करेंगे। उन्होंने हैदराबाद में दिया है, कर्नाटक में दिया है। मुसलमानों को आरक्षण देंगे तो कटेगा किसका? आदिवासी का कटेगा, पिछड़ा समाज का कटेगा, दलितों का कटेगा...।"

#Jharkhand #Tribals #Congress #JMM #BJP #AmitShah #Tamar #JharkhandAssemblyElection #JharkhandElection #Reservation