बोकारो, झारखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के बोकारो में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम को देखने-सुनने के लिए हजारों समर्थक पहुंचे थे। पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए समर्थक खासे उत्साहित थे। रैली के बाद समर्थकों ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत की। गोमिया से एनडीए प्रत्याशी लंबोदर मेहता ने कहा, "प्रधानमंत्री के आने से एनडीए प्रत्याशियों की भारी मतों से जीत होगी।" वहीं स्थानीय निवासी शकुंतला ने कहा, "मैं यहां चंदनक्यारी में अपनी बहन के घर आई थी। मैं खासकर पीएम मोदी को ही देखने आई थी। उनकी सभी बातें मुझे अच्छी लगीं। पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो घर-परिवार-देश सबको एक साथ लेकर चल रहे हैं। " चंदनक्यारी के रहने वाले फटिकचंद्र दास ने कहा, "मोदी जी सारा काम देशहित में करते हैं। कांग्रेस ने संविधान को इतनी बार बदला है। कांग्रेस ने झूठ बोलकर संविधान दिखाकर आम आदमी को बरगलाने का काम किया है।"
#PMModi #Jharkhand #Bokaro #NarendraModi #JMM #Congress #JharkhandElection #JharkhandAssemblyElection