¡Sorpréndeme!

Bokaro Rally में खुद का स्केच देख PM Modi ने युवक को किया चिट्ठी भेजने का वादा

2024-11-10 1 Dailymotion

बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने रैली में उनकी तस्वीर लेकर आए एक युवक के लिए कहा कि उधर वो नौजवान एक तस्वीर लेकर आया है जरा उसके पीछे अपना अता पता लिख देना मेरी टीम आपसे तस्वीर ले लेगी। आपने बड़े प्यार से स्केच बनाया है, मैं आपको जरूर चिट्ठी भेजूंगा उस पर अपना पता लिख दीजिए। वो तस्वीर लेकर मेरे पास पहुंचा दीजिए।

#PMNarendraModi #pmmodispeech #Bokaro #Jharkhandassemblyelection #modielectionrally