¡Sorpréndeme!

Lucknow Hookah Bar: लखनऊ के कुर्सी रोड पर अवैध हुक्का बार का पर्दाफाश, नाबालिगों में नशे का बढ़ता खतरा

2024-11-10 32 Dailymotion




Lucknow Hookah Bar: लखनऊ के गुड़म्बा थाना क्षेत्र में कुर्सी रोड पर स्थित रेड जोन कैफे अवैध गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। आरोप है कि कैफे में खुलेआम हुक्का बार संचालित हो रहा है जहां नाबालिगों को नशीला हुक्का परोसा जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस कैफे में पैसे लेकर युवाओं को लड़कियों के साथ नशे में शामिल किया जा रहा है और यहाँ खुलेआम असामाजिक गतिविधियां चल रही हैं।