¡Sorpréndeme!

Nanded में बोले PM Modi, 'हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे....'

2024-11-09 5 Dailymotion

नांदेड़, महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नांदेड़ में आयोजित विशाल जनसभा में एक बार फिर से 'हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' का नारा दिया। उन्होंने कहा, "याद रखिए, जब आप अलग-अलग जाति में बंटेंगे तो आपकी संख्या कम होगी। फिर कांग्रेस वाले आपका आरक्षण आपसे छीनेंगे। यही कोशिश नेहरू जी से लेकर राजीव गांधी तक सबने की थी। अब वही काम, वही चालबाजी करके कांग्रेस के शहजादे देश की जनता की आंख में धूल झोंक रहे हैं। उनका मकसद यही है। इसलिए मैं देशवासियों से कहता हूं, समाज को तोड़ने वाली इनकी प्रवृत्तियों से सावधान रहना है। हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे...।"

#PMModi #NarendraModi #Maharashtra #Nanded #MaharashtraElection2024 #MaharashtraAssemblyElection #Congress