उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में डबल इंजन सरकार का अर्थ समझाते हुए कहा कि दोस्तों, डबल इंजन वाली सरकार का मतलब क्या होता है यह हम उत्तराखंड में देख सकते हैं। उत्तराखंड को केंद्र से मिलने वाला अनुदान जो पहले बहुत कम था, अब लगभग दोगुना हो गया है। डबल इंजन वाली सरकार में उत्तराखंड को एम्स सैटेलाइट सेंटर की सौगात मिली।
#pmmodi #bjp #narendramodi #uttarakhand #sthapanadiwas #foundationday #uttarakhand_news #cmdhami #pushkarsinghdhami #ians