¡Sorpréndeme!

शहर के बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल हुआ जानलेवा

2024-11-09 4 Dailymotion

बिहार: समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल एक तरह से आत्महत्या बिंदु बन गया है। आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना उस पुल पर होती रहती है। इसी कड़ी में समस्तीपुर के नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल ने कहा कि इस साल इस पुल से 12 लोग कूदकर अपनी जान दे चुके हैं। सुरक्षा में सुधार के लिए महत्वपूर्ण संशोधनों के लिए इस पुल का फिर से निर्माण किया जाएगा। पुल को हर तरफ से कवर किया जाएगा और तमाम लाइट लगाई जाएगी जिससे लोग सुरक्षित रहें। साथ ही शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी।

#bihar #bridge #samastipur #gandakriver #gandak #awareness #awarenessprogramme #bihargovt #biharnews #ians