¡Sorpréndeme!

मेला मैदान से पशुओं की रवानगी कल से

2024-11-08 136 Dailymotion

पुष्कर पशु मेला मैदान से पशुओं की रवानगी 10 नवम्बर से शुरु हो जाएगी। दीपावली बाद से धोरों में डटे पशुओं को अधिकृत रूप से पशु पालक ले जा सकेंगे। इसी के साथ ही पिछले दस दिनों से पशुओं की आवक से परवान चढ़े पुष्कर के धोरों की रंगत फीकी पड़नी शुरू हो जाएगा।