¡Sorpréndeme!

Khesari Lal Yadav ने कहा, “Sharda Sinha के गीतों में आस्था की गूंज थी”

2024-11-07 5 Dailymotion

आईएएनएस एक्सक्लूसिव: भोजपुरी अभिनेता, गायक और डांसर खेसारी लाल यादव ने शारदा सिन्हा के निधन पर कहा, उनका नाम शारदा था और जहां शारदा नाम होता है, वहां संगीत की शुरुआत होती है। छठ के अवसर पर, चाहे वह खेसारी लाल यादव हों या कोई अन्य भोजपुरी गायक, हम दो सौ मिलियन, चार सौ मिलियन गाने दे सकते हैं। लेकिन उनकी आवाज, शब्दों और गीतों में जो गूंज और आस्था थी, वह ऐसी चीजें हैं जो हम इस जन्म में कभी नहीं कर पाएंगे, शायद दो या चार जन्मों में भी नहीं।

#KhesariLalYadav #ShardaSinha #BhojpuriSinger #BhojpuriMusic #ChhathFestival #Singer