¡Sorpréndeme!

जुताई करते समय खेत से निकला हथियारों का खजाना, सैकड़ों साल पुरानी हैं तलवारें और बंदूकें

2024-11-07 2,782 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जुताई करते समय हथियारों का खजाना निकला है। किसान अपने खेत में हल चला रहा था तभी जमीन के अंदर हल किसी लोहे जैसी भारी चीज से टकराया। इसके बाद जब वहां खुदाई की गई तो बड़े पैमाने पर तलवार, खंजर, बरछी और बंदूकें निकलीं। खजाने की जांच के लिए पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।