¡Sorpréndeme!

Sanay Raut ने BJP पर Maharashtra की राजनीति में जहर फैलाने का लगाया आरोप

2024-11-07 2 Dailymotion

मुंबई: बीजेपी नेता सदाभाऊ खोत द्वारा शरद पवार पर की गई टिप्पणी पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी ने जो जहर फैलाया है, जो गंदगी फैलाई है । उस गंदगी को फैलाने वालों का नेतृत्व देवेंद्र फडणवीस कर रहे हैं । जब से देवेंद्र फडणवीस और पीएम मोदी के हाथ में राजनीति आई है तब से इन लोगों ने राजनीति का गटर बना दिया है। उन्होंने कहा, शरद पवार जैसे जो भीष्म पितामह है जिन्हें कभी-कभी मोदी जी भी अपना गुरु मानते हैं जिनको मोदी सरकार ने पद्म विभूषण जो देश का सर्वोच्च नागरिक खिताब है उसे दिया गया है। पवार साहब एक ऐसे नेता है जो बीमार चल रहे है फिर भी महाराष्ट्र की राजनीति में सीना तानकर खड़े हैं।

#SanjayRaut #Shivsena(UBT) #BJP #Maharashtrapolitics #Maharashtra #DevendraFadnavis #SharadPawar