¡Sorpréndeme!

India और Canada विवाद में अब तक क्या-क्या हुआ ? India-Canada controversy full detail.

2024-11-06 7 Dailymotion

भारत और कनाडा में विवाद एक साल से ज्यादा समय से चल रहा है. पिछले साल सितबंर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को मारने का आरोप लगाया था जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था. मई 2024 में हरदीप सिंह निज्जर के हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद फिर से कनाडा ने इस मुद्दे में भारत को बिना सबूतों के घसीटने की कोशिश की जिसे भारत के विदेश मंत्रालय ने नकार दिया. कनाडा में हुए हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर भी भारत ने कनाडा को कानून का पालन करने की सलाह दी.

#justintrudeau #pmmodi #indiacanadaconflict #india #nijjar #controversyexplained