¡Sorpréndeme!

Amroha में अचानक हुआ Weather बदलाव, घने fog की चादर मे लिपटा highway

2024-11-06 5 Dailymotion

अमरोहा : अमरोहा में मौसम के अचानक बदलाव के कारण घना कोहरा छा गया, जिससे हाईवे और सड़कें कोहरे की चादर में लिपट गईं। घने कोहरे के चलते वाहन धीमी गति से चलते हुए दिखाई दिए। ट्रेनों की रफ्तार भी कोहरे के कारण प्रभावित हुई। शहर से लेकर गांव तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी में कमी आई और सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई। जनपद अमरोहा में ठंड ने अपना प्रभाव बढ़ाना शुरू कर दिया है, जबकि गजरौला के स्टेट हाईवे पर भी घना कोहरा दिखाई दिया।

#Weather #Weatherchanged #Amroha #foginAmroha #foginhighway #thickfog