रांची: कनाडा के हिंदू मंदिर में खालिस्तानी तत्वों द्वारा हमला किए जाने को लेकर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया पर बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि कनाडा की सरकार वहां हिंदू और सिखों के बीच मनमुटाव कराने का प्रयास कर रही है। देश के प्रमुख विपक्षी दल के सांसद भारत सरकार पर विश्वास नहीं कर रहे उन्हें कनाडा की सरकार पर विश्वास है। वहीं महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस के बयान पर गौरव वल्लभ ने कहा कि हम तीन दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनावी नतीजे आने के बाद हम मुख्यमंत्री का निर्णय भी कर लेंगे। राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि वो खुद कहते हैं कि मैं अपनी माताजी और बहन से सलाह मशविरा करते हैं। विदेशी धरती पर जाकर देश को बदनाम करते हैं तो हो सकता है वो अपनी माताजी की सलाह मानते हों या अपनी बहन की सलाह मानते हों या वो स्वविवेक से कर रहे हों। तीनों ही परिस्थितियों में देश के लिए राहुल गांधी का वक्तव्य देश के लिए हानिकारक है। इसके अलावा अखिलेश यादव के बयान पर भी गौरव वल्लभ ने पलटवार किया।
#canada #hindutemple #khalistani #gouravvallabh #bjp #rahulgandhi #maharashtraelection