ताकत का एहसास कराइये, फिर ये पत्थरबाज सड़कों पर झाडू़ लगाएंगे, झारखंड में सीएम योगी ने भरी हुंकार
2024-11-05 962 Dailymotion
सीएम योगी ने कहा कि ताकत का एहसास कराइये फिर ये पत्थरबाज सड़कों पर आपके लिए झाडू़ लगाकर आपके लिए रास्ता साफ करते दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि ये बजरंगी पताका हर जगह फहराई हुई दिखाई देगी और उस ताकत का अहसास कराने के लिए ही ये चुनाव आपके पास है।