¡Sorpréndeme!

Kundali Bhagya Today Promo_ करण का व्रत और निधि की साजिश _ 5 November 2024 _ Zee TV

2024-11-05 238 Dailymotion

आने वाले एपिसोड में निधि फिर से शौर्य के साथ छेड़छाड़ करेगी क्योंकि उसके पास कई सवाल हैं और वह उन सभी का जवाब ढूंढना चाहती है। वहीं, प्रीता की हालत में सुधार हो रहा है और उसकी याददाश्त वापस आ रही है। खासकर करवा चौथ स्पेशल एपिसोड में, प्रीता जीवित होकर फिर से सामने आएगी। इस दौरान करण प्रीता के लिए व्रत रखेगा, लेकिन निधि करण का व्रत तोड़ने की कोशिश करेगी, क्योंकि उसे लगता है कि करण इतना लंबा समय भूखा नहीं रह सकता। इस बीच, शौर्य के लिए शनाया ने व्रत रखा है, और दूसरी तरफ राजवीर और पालकी एक-दूसरे के लिए व्रत रखेंगे। #kundalibhagya #kundalibhagyaaajkaserial #preeta #karan #kundalibhagyapromo