¡Sorpréndeme!

Nawab Malik के खिलाफ चुनाव लड़ने पर सपा नेता Abu Azmi ने दी प्रतिक्रिया

2024-11-05 17 Dailymotion

मुंबई: समाजवादी पार्टी के नेता और प्रत्याशी अबू आजमी ने नवाब मलिक के चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर कहा कि अगर वे लड़ना चाहते हैं तो लड़ सकते हैं लेकिन अल्पसंख्यक लोग उन्हें वोट नहीं देंगे। वे बुर्के पर भी प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मुझे विश्वास है कि मुझे पहले से ज्यादा वोट मिलेंगे। इसके अलावा वोट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि मार्जिन डिस्टर्ब हो जाए। वहीं विकास के सवाल पर कहा कि इस क्षेत्र का विकास हो रहा है, नगरपालिका के स्कूल यहां हैं। अस्पताल यहां बन रहे हैं। यहां तक कि कॉलेज भी यहां बनने जा रहे हैं, इसलिए यहां विकास हो रहा है। यहां शौचालय भी बनाए गए हैं। मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा में ड्रग्स के बढ़ने पर अबू आजमी ने कहा कि विधायक के तौर पर मुझे क्या करना है ? मैंने ड्रग्स विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की साथ ही मैंने विधानसभा में भी कहा है।

#Abuazmi #samajwadiparty #Maharashtraassemblyelection #nawabmalik