¡Sorpréndeme!

US President Election में Donald Trump की जीत के लिए Delhi में किया गया महायज्ञ

2024-11-03 68 Dailymotion

अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए दिल्ली में विशेष अनुष्ठान किया गया। शाहदरा के दिलशाद गार्डन में मां बंग्लामुखी पीठ के पीठाधीश्वर वेदमूर्तिनंद सरस्वती के सान्निध्य में यह महायज्ञ किया गया। स्वामी वेदमूर्तिनंद सरस्वती ने कहा कि पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने अच्छा काम किया था और कभी भी अशांति नहीं हुई थी। उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अच्छे रिश्ते हैं। मगर जबसे जो बाइडेन राष्ट्रपति बने हैं, तबसे अशांति देखने को मिल रही है। हम चाहते हैं कि एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बनें और उनकी जीत के लिए पूजा-अर्चना और महायज्ञ किया गया है।

#DonaldTrump #USA #USPresidentElection #Delhi #MaaBanglamukhiPeeth #Shahdara