¡Sorpréndeme!

केंद्रीय मंत्री Hardip Singh Puri ने 1984 Anti-Sikh Riots को लेकर Congress को घेरा

2024-11-02 28 Dailymotion

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 1984 के सिख-विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने कहा, "1984 में मेरे समुदाय के खिला, सिख समुदाय के खिलाफ नृशंस अत्याचार हुए थे। इसमें 3000 लोग मारे गए थे। आज सवाल यह उठता है कांग्रेस पार्टी ने तो ठीक तरीके से माफी भी नहीं मांगी। इसमें जिसका नाम आ रहा है, जगदीश टाइटलर, वह अभी भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर हैं। इसका मतलब कांग्रेस को कोई पछतावा नहीं है...।"

#1984Riots #AntiSikhRiots #1984AntiSikhRiots #Congress #HardeepSinghPuri #JagdishTytler