¡Sorpréndeme!

कांग्रेस नेता Pramod Tiwari का Prime Minister Narendra Modi पर तीखा पलटवार

2024-11-02 37 Dailymotion

दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "दीपों का त्योहार अंधकार पर प्रकाश का उत्सव है, जहां सत्य का दीप जलता है। प्रधानमंत्री जी, कम से कम दिवाली के दिन तो आपको अनुचित बयानबाजी से बचना चाहिए। जब देश जश्न मना रहा है, तो आपने यह कह कर बहुत बड़ी गलती की कि कांग्रेस जो दावा करती है, वह करती नहीं है। कांग्रेस ने देश की आजादी की वकालत की, जमींदारी प्रथा को खत्म किया, बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया और किसानों के लिए कई योजनाएं लागू कीं। अपनी पार्टी भाजपा को देखिए कि उसने क्या हासिल किया है?..."

#pmmodi #pramodtiwari #congress #bjp #narendramodi