¡Sorpréndeme!

Pradeep Bhandari ने 'AAP' पर प्रदूषण का दोष हिंदू त्योहार Diwali पर डालने का लगाया आरोप

2024-11-01 6 Dailymotion

दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "अगर दिल्ली में प्रदूषण के लिए कोई जिम्मेदार है, तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार है। आम आदमी पार्टी अगर पूरे साल पॉल्यूशन का सॉल्यूशन निकालने का प्रयास करती तो आज यह स्थिति देखने को नहीं मिलती। उनकी मंशा प्रदूषण का पूरा दोष हिंदू त्योहार दिवाली पर डालने की थी। आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में ग्रीन पटाखों का कोई विकल्प नहीं दिया है। इससे साफ साबित होता है कि आम आदमी पार्टी अपने शासन में विफल रही है और दिल्ली के लोगों के लिए 'आप' ही पाप है।"

#Delhi #BJP #PradeepBhandari #pollutioninDelhi #AamAadmiPartygovernment #HindufestivalofDiwali #AAP