¡Sorpréndeme!

Gorakhpur में CM Yogi ने सुंदरकांड की चौपाई का जिक्र कर कही बड़ी बात

2024-10-31 5 Dailymotion

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म और भारत एक दूसरे के पूरक हैं। सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा भारत मजबूत होगा तो सनातन धर्म मजबूत होगा। अगर इनमें से कोई भी कमजोर होता है तो मानकर चलिए दोनों कमजोर होते हैं। विरोधी हावी होंगे तो दोनों को कमजोर करने का प्रयास करेंगे। यही कारण है कि जब देश के दुश्मन सफल नहीं हो पा रहे हैं तो विभेद पैदा करने का काम कर रहे हैं। अफवाह पैदा कर रहे हैं, गाली-गलौज पर उतरकर कार्य कर रहे हैं लेकिन अब जैसे को तैसे का जवाब तो देना ही पड़ेगा। बजरंगबली ने भी कहा था न कि जिन्ह मैं मारा तिन्ह मैं मारे यानि जिसने मुझको मारा है मैंने उसको मारा है।

#cmyogispeech #cmyogiadityanath #gorakhpur #upnews