केवड़िया: लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती पर गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ युनिटी पहुंचकर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अर्बन नक्सलियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग चाहते हैं कि दुनियाभर के निवेशकों में गलत संदेश जाए। ये लोग भारत की सेनाओं तक को टारगेट करने में लगे हैं। भ्रामक जानकारी के कैंपेन चलाए जा रहे हैं। सेनाओं में अलगाव पैदा करना चाहते हैं। ये लोग भारत में जात-पात के नाम पर विभाजन करने में जुटे हैं। इनके हर प्रयास का एक ही मकसद है भारत का समाज कमजोर हो, भारत की एकता कमजोर हो। ये लोग कभी नहीं चाहते कि भारत विकसित हो क्योंकि कमजोर भारत की राजनीति, गरीब भारत की राजनीति ऐसे लोगों को सूट करती है। 5 दशक तक ऐसी ही गंदी घिनौनी राजनीति देश को दुर्बल करते हुए चलाई गई है।
#pmmodi #pmmodispeech #kevadia #sardarpatelstatue #sardarvallabhbhaipatel #nationalunityday #statueofunity