देश भर में आज धनतेरस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बाजारों में खूब रौनक-रही। लोगों ने सोने-चांदी की ज्वेलरी, बर्तन आदि खरीदे। मामा के नाम से प्रसिद्ध एमपी के पूर्व सीएम और मोदी सरकार में मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी धनतेरस मनाई। धनतेरस की शाम को शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना चौहान के साथ भोपाल में खरीदारी करने निकले। शिवराज सिंह चौहान और साधना चौहान ने रोशनपुरा की ज्वेलर्स शॉप से चांदी का सिक्का खरीदा। शिवराज सिंह चौहान एक पान की दुकान पर भी पहुंचे और पान का लुत्फ उठाया।
#ShivrajSinghChouhan #SadhnaSinghChouhan #Dhanteras #Dhanteras2024 #Diwali #Deepawali #Bhopal #MadhyaPradesh