¡Sorpréndeme!

Dhanteras पर भक्तों को हुए Maa Annapurna के दर्शन, बांटा गया खजाना

2024-10-29 16 Dailymotion

धन त्रयोदशी यानी धनतेरस के मौके पर वाराणसी के अन्नपूर्णा मंदिर में भक्तों के लिए मां अन्नपूर्णा का दरबार खोला गया है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में भक्त मां अन्नपूर्णा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। मां के दर्शनों के बाद भक्तों में माता अन्नपूर्णा का खजाना वितरित गया।
मां अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने बताया कि काशी में मां पार्वती अन्नपूर्णा रूप में विराजमान हैं। साल में पांच दिनों के लिए माता की स्वर्ण प्रतिमा का दर्शन धन त्रयोदशी से शुरू होता है और मात्र एक दिन लावे के प्रसाद के साथ मंदिर के सिक्के बांटे जाते हैं, जिन्हें खजाना कहते हैं। मान्यता है कि इस खजाने को घर में रखने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती।

#Varanasi #MaaAnnapurna #MaaAnnapurnaTemple #Dhanteras #Dhanteras2024 #Diwali2024 #UP