¡Sorpréndeme!

PM Modi ने बताया Aircraft बनाने वाली factory से हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

2024-10-29 3 Dailymotion

दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले के तहत 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, कल मैं वडोदरा में था। वहां मुझे डिफेंस सेक्टर के लिए एयरक्राफ्ट बनाने वाली फैक्ट्री का उद्घाटन करने का अवसर मिला। इस फैक्ट्री में हजारों लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। लेकिन नौकरी के जितने अवसर तैयार होंगे, उससे कहीं ज्यादा एयरक्राफ्ट के स्पेयर पार्ट्स बनाने के लिए बहुत सारे छोटे-छोटे कारखानों का जाल बनेगा। ये पार्ट्स देश के कोने-कोने में स्थित हमारे MSMEs बनाएंगे और बहुत सारे नए MSMEs आएंगे।

#RozgarMela #aircraftmanufacturingfactory #MSMEs #PMModi #PrabhuRamLalla #Ayodhyatemple #Diwali #Dhanteras