अमरेली: गुजरात के अमरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को 4800 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अमरेली के कपास और जफराबाद के बाजरे का मैं दिल्ली में बखान करता हूं, अमरेली के केसर आम को तो जीआई टैग मिला है, जो देश दुनिया में पहुंच रहा है। अमरेली का डेयरी उद्योग आज सवा लाख लीटर दूध रोज गांव से इकट्ठा कर रहा है।
#pmnarendramodi #pmmodi #pmmodispeech #amreli #gujaratnews