गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी आज यानी 28 अक्तूबर को वडोदरा में आयोजित सी-295 विमान सुविधा के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब वडोदरा में बॉम्बार्डियर ट्रेन के कोच बनाने की फैक्ट्री लगाने का फैसला लिया गया था। इस फैक्ट्री को रिकॉर्ड समय में उत्पादन के लिए तैयार भी कर दिया गया। आज इस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच दूसरे देशों को निर्यात कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इसी फैक्ट्री में बने विमान भी दूसरे देशों को निर्यात करने में सफल होंगे।
#pmmodi #narendramodi #vadodara #gujarat #carlosgvalles #tataaircraftcomplex #ians #bjp #gujaratnews #inauguration #C295aircraft