¡Sorpréndeme!

क्या है Digital Arrest जिसका PM Modi ने 'Mann Ki Baat' में किया जिक्र

2024-10-27 13 Dailymotion

डिजिटल अरेस्ट एक नया साइबर अपराध है, जिसमें ठग वीडियो कॉल द्वारा सरकारी अधिकारी होने का दिखावा करते हैं और पीड़ितों को डरा कर जुर्माना या पेनल्टी के नाम पर पैसे ऐंठते हैं। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और साइबर अपराध विशेषज्ञ विराग गुप्ता ने बताया कि पिछले तीन महीनों में 400 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी सामने आई है। अपराधी, मासूम लोगों को सरकारी एजेंसी से जुड़ा मामला बताकर डराते हैं और आर्थिक शोषण करते हैं। इस तरह के धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता और जानकारी ही सबसे बड़ा उपाय है।

#digitalarrest #onlinefraud #scam #onlinescam #gamingapps #cybercrime #ncr #onlinetransaction #moneylaundering #simcard