¡Sorpréndeme!

Abhaya को न्याय के लिए West Bengal Junior Doctors Front की जनसभा

2024-10-26 10 Dailymotion

पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पीजेबी ऑडिटोरियम में एक जनसभा का आयोजन किया है। उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक अभया को न्याय नहीं मिल जाता, उनकी 10 मांगें पूरी नहीं होतीं, और सत्ताधारी पार्टी की धमकी की संस्कृति समाप्त नहीं होती। आने वाले दिनों में वे एक और बड़ी जनसभा आयोजित करेंगे। जूनियर डॉक्टर राजदीप हम, पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट, ने कहा हाल ही में हमारी मुख्यमंत्री से बैठक हुई थी, और अब हम उन दस्तावेज़ों को इकट्ठा कर रहे हैं जिनमें राज्य सरकार की धमकी की संस्कृति का खुलासा होता है। इस जनसभा के माध्यम से हम लोगों को बताना चाहते हैं कि हमारा विरोध अभी शुरू हुआ है और यह लंबे समय तक चलेगा। हम अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं।

#WestBengal #JuniorDoctorsProtest #JusticeForAbhaya #MedicalFraternity #10Demands