¡Sorpréndeme!

डीएपी के लिए मचा हाहाकार, अन्नदाता दर-दर भटकने को लाचार; जानिए दूसरी खाद क्यों नहीं ले रहे किसान?

2024-10-26 302 Dailymotion

Satna News: मध्य प्रदेश में डीएपी खाद को लेकर किसान परेशान हैं। इसके लिए किसान रोज सरकारी केंद्रों के चक्कर लगा रहा है। मगर, खाद की पूर्ति नहीं हो पा रही है। कहीं केन्द्र बंद पड़े हैं तो जहां केन्द्र खुले भी हैं तो वहां खाद नहीं है।


~HT.95~