दिल्ली: नाना पटोले के आरक्षण खत्म किए जाने के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरक्षण खत्म करने के लिए सबसे पहले जो बयान आया था वो बिहार के चुनाव से पहले आरएसएस का था जिस पर उन्होंने यू टर्न ले लिया था। वहीं हिमाचल प्रदेश में मस्जिद के विवाद के बाद उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों द्वारा मस्जिद गिराए जाने को लेकर प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे अफसोस होता है, तकलीफ भी होती है। बीजेपी की सरकारों के अंदर यह मस्जिदों को लेकर नई दुश्मनी पैदा हो गई है। हर जगह से इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं, मस्जिद को गिरा दिया जाए, मुस्लिम वर्ल्ड के अंदर मंदिर बनाए जा रहे हैं। भारत के अंदर मस्जिदों को गिराया जा रहा है यह बहुत लंबे अरसे तक नहीं रह सकता।
#rashidalvi #congress #reservation #nanapatole #uttarkashi #himantabiswasarma