¡Sorpréndeme!

Jammu Kashmir Attack: Pakistan पर बरसे Farooq Abdullah,केंद्र से कर दी कैसी मांग? |वनइंडिया हिंदी

2024-10-25 29 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर(J&K) में हो रहे हमलों पर फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah)ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे लेकर पाकिस्तान (Pakistan)पर जमकर हमला बोला..फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah)ने कहा कि इस मुसीबत से निकलने का कोई रास्ता ढूंढना होगा...इस लड़ाई में बेगुनाह मारे जा रहे हैं...उन्होंने साफ किया कि हम पाकिस्तान (Pakistan) का हिस्सा बनने वाले नहीं हैं...साथ ही उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan)को नसीहत दी कि..उसे पहले अपने वतन को देखना चाहिए...उसे बेहतर बनाना चाहिए...फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि..खुद बर्बाद हो रहे हैं..हमें भी बर्बाद कर रहे हैं...मैं पाकिस्तान (Pakistan) से अपील करता हूं कि वो इस तरह की जंग बंद करे...रास्ता दोस्ती का ढूंढे...साथ ही उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द हमें पूर्ण राज्य का दर्जा देगी...ताकि हम राज्य के लोगों के लिए बेहतरी से काम कर सकें.

#gulmargattack #jammukashmirattack #gulmargterrorattack #jammukashmirnews #FarooqAbdullah #omarabdullah #amitshah #latestnews #livenews #jknews #attakinjammukashmir
~CO.360~HT.336~GR.122~ED.105~