¡Sorpréndeme!

Samastipur में Sadar Hospital समेत पांच जगहों पर खोले जाएंगे PM जन औषधि केंद्र

2024-10-24 38 Dailymotion

समस्तीपुर, बिहार: आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए अच्छी खबर है। समस्तीपुर जिले में सदर अस्पताल समेत पांच जगहों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला जाएगा। जिसको लेकर विभाग ने मंजूरी प्रदान कर दी है। सिविल सर्जन डॉ. एस.के. चौधरी ने कहा, "सरकार का प्रस्ताव एक बेहतरीन पहल है और गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवा की लागत को कम करने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी योजना है। इससे वो बची हुई राशि का उपयोग अपने विकास के लिए कर सकेंगे। सदर अस्पताल, कल्याण अस्पताल और रमेश अस्पताल में जन औषधि केंद्र की स्थापना से आम लोगों को बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध होंगी, जिससे उनका खर्च कम होगा।"