Mosam : गुलाबी नगर के मौसम में घुलने लगी हल्की ठंडक, अब सर्दी पकड़ेगी जोर
2024-10-24 103 Dailymotion
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के मौसम में अब धीरे-धीरे बदलाव आने लगा है। कल शाम से चल रही पुरवाई हवाओं के जोर से प्रदेश में अब सर्दी का जोर बढ़ेगा। राजधानी जयपुर में कल शाम से चल रही पुरवाई हवाओं के कारण आज सवेरे लोगों को गुलाबी ठंड महसूस हुई।